Paris Olympics : निकहत जरीन मुक्केबाजी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, टेटे में मनिका बत्रा भी जीतीं – Utkal Mail

पेरिस। दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन ने रविवार को यहां जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर पर जीत के साथ महिलाओं के 50 किग्रा ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं मनिका बत्रा टेबल टेनिस की वूमेन्स सिंगल्स स्पर्धा के अगले राउंड में पहुंच गई हैं। मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से को 4-1 से हराया।
निखत जरीन 28 साल की गैरवरीय मुक्केबाज ने यहां ‘नॉर्थ पेरिस एरेना’ अंतिम 32 दौर के मुकाबले में जर्मनी की मुक्केबाजी के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की। निखत जरीन के सामने गुरुवार को खेल जाने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों और मौजूदा फ्लाईवेट विश्व चैंपियन चीन की वू यू की चुनौती होगी। शीर्ष वरीयता प्राप्त वू यू को पहले दौर में बाई मिली है।
ओलंपिक में पदार्पण कर रही निखत जरीन पदक की मजबूत दावेदार है। क्लोएट्जर के खिलाफ अपने मुकाबले में वह अच्छी शुरुआत करने में विफल रही। जर्मनी की मुक्केबाज ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाकर निकहत को चौंकाया। इस दौरान दोनों मुक्केबाजों ने एक-दूसरे को कुछ सटीक पंच लगाये। क्लोएट्जर ने लंबाई में निकहत से कम होने के बावजूद कुछ करारे प्रहार के किये और पहले दौर को जजों के 3-2 के खंडित फैसले से अपने नाम करने में सफल रही।
दूसरे दौर में भी दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जम पर मुक्के बरसाये लेकिन निकहत ने इस दौरान लय हासिल की और कुछ दमदार और सटीक पंच से जर्मनी की मुक्केबाज को बैकफुट पर धकेल दिया। इस दौरान सिर सीधा नहीं रखने के कारण क्लोएट्जर को एक अंक से दंडित किया गया लेकिन निखत जरीन ने इसी गलती के कारण इस बढ़त को गंवा दिया।
निकहत हालांकि बेहतर रणनीति खेल से जजों को प्रभावित करने में सफल रही। शुरुआती दो दौर में करीबी मुकाबले के बाद निखत जरीन ने तीसरे दौर में सटीक प्रहार करना जारी रखा। उनके आक्रामक अंदाज से क्लोएट्जर बचाव की मुद्रा में आ गयी और उन पर थकान हावी दिखी। भारतीय मुक्केबाज ने इस दौर में दबदबा बनाने के साथ मुकाबले को अपने नाम कर लिया। निखत जरीन मुक्केबाजी रिंग में उतरने वाली दूसरी भारतीय है। उन से पहले शनिवार देर रात एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार ने भी महिलाओं की 54 किग्रा वर्ग में शानदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
ये भी पढ़ें : Paris Olympics : ओलंपिक में मनु भाकर ने जीता मेडल तो खुशी से झूमा देश, पीएम मोदी ने कहा- अविश्वसनीय उपलब्धि