ये झुमकी डिज़ाइन आपके हसीन चेहरे को देंगे अट्रैक्टिव लुक, देखे लेटेस्ट कलेक्शन… – Utkal Mail
Jhumkis Design: ये झुमकी डिज़ाइन आपके हसीन चेहरे को देंगे अट्रैक्टिव लुक, देखे लेटेस्ट कलेक्शन…महिलाओ को शादी पार्टी में सज धज कर जाना बेहद पसदं होता है और अभी शादियों सीजन भी शुरू हो गया है और ऐसे में अगर आप भी शादियों में अपनी खूबसूरती से चार चाँद लगाना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेटेस्ट झुमकी कलेक्शन ले आये है तो आईये देखे नई लेटेस्ट झुमकी कलेक्शन…
ये झुमकी डिज़ाइन आपके हसीन चेहरे को देंगे अट्रैक्टिव लुक, देखे लेटेस्ट कलेक्शन…
यह भी पढ़े : – Desi jugaad: रामगढ़ के 27 वर्षीय केदार प्रसाद महतो ने देसी जुगाड़ से किया अद्बुद्ध मिनी हाइड्रो पॉवर प्लांट का अविष्कार…
मीनाकारी झुमका इयररिंग्स
Jhumkis Design: मीनाकारी वर्क वाले झुमके भी साड़ी या सूट के साथ परफेक्ट लुक दे सकते हैं इस तरह के झुमके ओवल और गोल दोनों ही फेस के साथ अच्छे लगेंगे। असली मीनाकारी वर्क वाले इयररिंग्स महंगे होते हैं। लेकिन इससे मिलता-जुलता झुमका आपको मार्केट में 100-200 रूपये में मिल जाएंगे। वहीं, आप ऑनलाइन ऑप्शन्स भी सर्च कर सकती हैं। अपनी सूट या साड़ी से मैचिंग झुमका भी आप खरीद सकती हैं या फिर कंट्रास्ट कलर में भी इसे पहन सकती हैं।
यह भी पढ़े : – Optical Illusion Challenge: आपकी नजरे है हिरण से भी तेज तो 10 सेकंड में ढूंढ दिखाये फोटो में 3 सोफे…
पर्ल झुमका इयररिंग्स

Jhumkis Design: मीनकारी वर्क वाले ये प्लेन झुमका इयररिंग भी आपको हरियाली तीज पर खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको 100-200 रूपये तक में मार्केट में मिल जाएंगे। ये डिजाइन किसी भी फेस शेप पर पहना जा सकता है। इसके साथ आप बालों को खुला रख सकती हैं। वहीं, मिनिमल मेकअप और बोल्ड लिपस्टिक आपको आकर्षक दिखने में मदद कर सकती है। मीनाकारी वर्क के साथ झुमकों में मोतियों का वर्क भी अच्छा लगता है। इस तरह के इयररिंग्स आप पेस्टल कलर आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। इससे आपको सोबर और क्लासी लुक मिलेगा।