खेल

World Cup: हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने होटलों के पैकेज किए घोषित, यहां पढ़ें – Utkal Mail


शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम विश्वकप के मैचों के दौरान धर्मशाला में क्रिकेट प्रेमियों की मेहमाननवाजी के लिए तैयार हो गया है। निगम ने मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए होटलों के आकर्षक पैकेज घोषित कर दिए हैं। पैकेज में दो दिन और तीन रात के ठहराव की सुविधा दी गई है। निगम की ओर से धर्मशाला में अपने होटल धौलाधार, कुनाल और भागसू के लिए यह पैकेज जारी किए हैं। क्रिकेट प्रेमियों को पैकेज का लाभ उठाने के लिए सबसे अधिक शुल्क कोतवाली बाजार स्थित होटल धौलाधार में चुकाना होगा। 

पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि दुर्गा पूजा, दशहरा, क्रिसमस और नववर्ष के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों के हिमाचल आने की उम्मीद है। आपदा के बाद परिस्थितियां तेजी से सामान्य हो रही हैं। दशहरा से पहले मनाली सड़क को ब्लैक टॉप तक डबल लेन खोलने का लक्ष्य है। ट्रिपल आक्यूपेंसी के लिए डीलक्स रूम का 15,400 रुपये में तो डबल आक्यूपेंसी के लिए 11,310 रुपये का पैकेज है। इसी तरह डीलक्स रूम का 13,860 रुपये और 10,100 रुपये का पैकेज रहेगा। 

लोअर धर्मशाला स्थित होटल कुनाल में सबसे कम डीलक्स रूम के 8,760 और 12,060 रुपये और सेमी डीलक्स के 7,550 रुपये और 10,520 रुपये होंगे। मैक्लोडगंज स्थित होटल भागसू में पैकेज का लाभ उठाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को धौलाधार से कम लेकिन कुनाल से ज्यादा दाम चुकाने होंगे। इस पैकेज में सुबह की चाय, नाश्ता और रात का शाकाहारी भोजन की सुविधा भी शामिल है। एचपीटीडीसी के एजीएम नवदीप थापा के अनुसार धर्मशाला में विश्व कप मैचों को लेकर प्रदेश और बाहरी राज्यों के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। 

इसे देखते हुए निगम ने विशेष ऑफर के साथ पैकेज घोषित कर दिए हैं। निगम धर्मशाला के तीन होटलों में क्रिकेट प्रेमियों को यादगार अनुभव देने के लिए तैयार है। वहीं, अक्टूबर से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा पर्यटन सीजन से हिमाचल में पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र के सैलानियों ने दुर्गा पूजा की छुट्टियों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। शिमला के अलावा सैलानी किन्नौर और लाहौल-स्पीति घूमना पसंद कर रहे हैं। प्राकृतिक आपदा के बाद बीते तीन महीनों से बहुत कम संख्या में सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं। 

इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। प्रदेश के पर्यटन स्थल एक बार फिर सैलानियों से सराबोर होने वाले हैं। दुर्गा पूजा पर्यटन सीजन के लिए कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में सैलानी हॉलीडे पैकेज बुक करवा रहे हैं। हिमाचल में आपदा के बाद पर्यटन कारोबारी भी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक पैकेज जारी कर रहे हैं।

 दुर्गा पूजा दशहरा टूरिस्ट सीजन में बंगाल से भारी संख्या में सैलानी शिमला आते हैं। शिमला से सैलानी नारकंडा, रामपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति का रुख करते हैं। बंगाल से आने वाले सैलानी शिमला में कालीबाड़ी, नारकंडा में हाटू मंदिर और रामपुर सराहन के भीमाकाली मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं। फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आपदा के बाद अक्तूबर से हिमाचल में सैलानियों की भारी चहल पहल शुरू होने वाली है। दुर्गा पूजा सीजन के लिए सैलानी एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:– IND vs PAK:भारत-पाकिस्तान मैच ने एशिया कप में तोड़े रिकॉर्ड, बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला महामुकाबला


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button