IND vs ENG Test: भारत की रनों के लिहाज से सबसे छोटी जीत, जानिए क्या बोले सिराज – Utkal Mail

लंदन। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में 6 की जीत उनके लिए टेस्ट में रनों के मामले से उनकी सबसे छोटी जीत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रन की जीत के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। एक रोचक सीरीज का अंत रोचक रूप में हुआ।
चौथे दिन के खेल के अंतिम चरण तक मैच पूरी तरह से इंग्लैंड के कब्जे में प्रतीत हो रहा था लेकिन दो नियमित विकेट ने मैच का रुख एकतरफा होने से रोका और पांचवें दिन आकर भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली। सिराज ने पंजा लेकर भारत की झोली में जीत डाली।
सिराज ने आते ही दिन के अपने पहले ओवर में स्मिथ को पवेलियन भेजा और फिर ओवर्टन को लेग बिफोर आउट किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी जोश टंग को पवेलियन लौटाया लेकिन ऐटकिंसन ने बड़े प्रहार कर इंग्लैंड को जल्द से जल्द जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सिराज ने अपने 31वें ओवर की पहली गेंद पर ऐटकिंसन को बोल्ड करते हुए मैच भारत के पक्ष में झुका दिया। सीरीज में कुल 23 विकेट लेकर सिराज भारत की जीत के महानायक बने।
उन्होंने मैच के बाद कहा, ”जीत को बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। कल हैरी ब्रूक का कैच छूटने के बाद मैं थोड़ा निराश था लेकिन आज सुबह उठने के बाद मुझे भरोसा था कि मैं यह कर पाऊंगा और भारत को जीत दिला पाऊंगा।” मैच में नौ विकेट लेने वाले सिराज प्लेयर ऑफ द मैच बने।
यह भी पढ़ें:-ओवल टेस्ट: सिराज ने खोला पंजा, प्रसिद्ध भी चमके, रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया