छत्तीसगढ़: अभद्र व्यवहार के मामले में सहायक शिक्षक निलंबित – Utkal Mail

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार के मामले में सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निलंबन अवधि में शिक्षक ताराचंद पटेल को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुसौर में संलग्न किया गया है। साथ ही पीड़िता की शिकायत पर खरसिया थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सूत्रों ने बताया कि सहायक शिक्षक ताराचंद पटेल की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति कार्य में लगायी गयी थी। इसी दौरान एक महिला कर्मचारी ने सहायक शिक्षक पटेल पर अभद्र व्यवहार और अश्लील वॉट्सएप चैट के माध्यम से परेशान करने का आरोप लगाया।
महिला कर्मचारी की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय गोयल ने प्रारंभिक जांच के बाद शुक्रवार को शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही खरसिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घटना के बाद से शिक्षक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया: जयराम रमेश