भारत

Operation Sindoor : Bollywood में गूंजा 'भारत माता की जय', भारतीय सेना की Airstrike पर एक्टर्स ने किया रिएक्ट – Utkal Mail


अमृत विचार। पहलगाम का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने  7 मई को जवाबी कार्यवाई की। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में 9 ठिकानों पर एयर एयरस्ट्राइक किया गया। सरकार की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत ये एयरस्ट्राइक की गई है।  बताया गया कि इस  कार्यवाई में पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है।  

वहीं, अब एक्शन को लेकर भारत में सभी ने इसका स्वागत किया है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है। अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अल्लू अर्जुन और सुनील शेट्टी सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की सराहना की है। 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जिन 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। 

अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की जिस पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा नजर आ रहा है। अभिनेता ने इसे साझा करते हुए लिखा, ‘जय हिंद। जय महाकाल।’ 

मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘जो हमारी रक्षा करते हैं, भगवान उनकी रक्षा करें। हमारे सुरक्षाबलों की सुरक्षा और सफलता की कामना करती हूं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ । 

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने लिखा, ‘न्याय हो। जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर।’’

सुनील शेट्टी ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेंगे। पूर्ण न्याय। ‘ऑपरेशन सिंदूर’। 

आर माधवन  ‘भारतीय सेना को किया सैल्यूट’

अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, ‘जय हिंद की सेना… भारत माता की जय।’ 

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘हमारी प्रार्थनाएं सेना के साथ हैं। देश एकजुट है। जय हिंद, वंदे मातरम्।’ 

अदाकारा निमरत कौर ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘हम अपनी सेना के साथ हैं। एक देश, एक मिशन। जय हिंद।’ कौर के पिता सेना में अधिकारी थे और उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। 

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘भारत माता की जय।’’

पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले गायक अदनान सामी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर।’ 

परेश रावल ने ‘भारतीय सेना और पीएम मोदी को कहा शुक्रिया’

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स पर किया पोस्ट, लिखा – ऑपरेशन सिंदूर की सफलता राष्ट्र की रक्षा के लिए हमारे सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखाते हैं। जय हिंद की सेना!

जूनियर NTR ने सेना के लिए कही ये बात

सिंगर AR रहमान ने भी दिया अपना रिएक्शन 

एक्टर प्रकाश राज बोले- जय हिंद

सेना की कार्यवाई पर बोले रजनीकांत-जब तक मिशन पूरा न हो जाए, तब तक कोई रोक नहीं

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अप्रैल को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सेना को पूर्ण स्वतंत्रता दी थी ताकि वह पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए स्थान, समय और तरीका खुद तय कर सकें। 

ये भी पढ़ें : भारतीय फिल्मों पर गहराया 100% शुल्क का संकट, ट्रंप के टैरिफ से सिनेमा उद्योग को लगेगा बड़ा झटका




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button