खेल
एफआईएच प्रो लीग: भारत ने रोमांचक मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को हराया – Utkal Mail

भुवनेश्वर। भारत ने बुधवार को विश्व चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हराकर एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 (पुरुष) सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। बुधवार को भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत की ओर से गुरजंत सिंह ने मैच का एकमात्र गोल किया। यह गोल भारत का विजयी गोल रहा।
इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय रक्षापंक्ति ने आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह महत्वपूर्ण जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy : हम चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी टीम को हरा सकते हैं…कप्तान Najmul Hossain Shanto का बयान