Banda News: स्मिता खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय खो–खो महिला लीग का शुभारंभ, पहले दिन खेले गए तीन मैच – Utkal Mail
बांदा, अमृत विचार। स्मिता खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय खो–खो महिला लीग का शुभारंभ संघ के महासचिव महेन्द्र त्यागी और अर्जुन अवार्ड प्राप्त नसरीन शेख ने किया। पहले दिन तीन मैच खेले गए।
अतर्रा कस्बे में स्थित तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति ने अतिथियों और लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय खो-खो संघ के महासचिव महेंद्र सिंह त्यागी (पूर्व निदेशक भारती खेल प्राधिकरण), अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी नसरीन शेख , रविकांत मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार और विद्यालय संगठन के अध्यक्ष शिवशरण कुशवाहा एवं खेल जगत की हस्तियां मौजूद रही।
प्रथम मैच मध्य भारत बनाम हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा ने 6 अंकों से विजय प्राप्त की। दूसरे मैच दिल्ली बनाम उत्तराखंड के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने 10 अंकों से विजय प्राप्त की।
तीसरा मैच उत्तर प्रदेश बनाम हरियाणा के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने दो अंको से विजय हासिल की। प्रतियोगिता में सत्य प्रकाश तिवारी, नवनीत वर्मा, रविंद्र गुर्जर, राधेश्याम यादव, गौरव चतुर्वेदी, विनय सिंह आदि राष्ट्रीय निर्णायक रहे। कार्यक्रम में अंकित कुशवाहा और संध्या कुशवाहा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर सभी का आभार जताया।
ये भी पढ़ें- Exclusive News: गंगा में टनल निर्माण की तरफ बढ़े कदम… गुड़गांव की कंपनी करेगी तैयार, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव