इजराइल और हमास में युद्ध के बीच पश्चिम एशिया में फिल्म उत्सवों का आयोजन – Utkal Mail
मराकेश (मोरक्को)। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध और इलाके में व्याप्त तनाव के बीच पश्विम एशिया में फिल्म उत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। गाजा में युद्ध के बावजूद मराकेश अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वहीं अगले सप्ताह ‘सऊदी अरब रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा।
निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेस, रिचर्ड लिंकलेटर और अभिनेत्री जेसिका चैस्टेन तथा अभिनेता मैड्स मिकेलसेन के मराकेश अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत करने के लिए मराकेश पहुंचने की उम्मीद है। मोरक्को के राजकुमार मौले राचिड ने मराकेश को ‘‘शांति का गढ़ बताया है जो लोगों को करीब लाता है।’’
फिल्म उत्सव की शुरुआत शुक्रवार को लिंकलैटर की एक्शन-कॉमेडी ‘हिटमैन’ के साथ हुई। दो दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव में 70 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें:- Pakistan : खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों और पुलिस के बीच गोलीबारी में दो स्कूली छात्रों की मौत