पहले ब्लेड से पत्नी का काटा गला फिर खुद भी दे दी जान…हैरान कर देगी ये वारदात – Utkal Mail

हरियाणा। गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला रेवाड़ी जिले के बलवाड़ी गांव की है। जहां एक युवक ने पत्नी की ब्लेड से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि पत्नी की हत्या के बाद उसने खुद भी अपना गला काटकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार दोपहर की है।
इस वारदात की जानकारी तब हुई जब बच्चे स्कूल से घर लौटे। कमरे के अंदर माता-पिता के शवों को देखकर बच्चों ने रो-रो कर चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव बलवाड़ी में 32 वर्षीय सिकंदर पत्नी मंजू व 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली पुत्री व 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले पुत्र के साथ रहता था। उसके साथ उसका सेना से रिटायर्ड पिता सूबेदार मामूदीन (73) भी रहते थे। सिकंदर कोई काम नहीं करता था और पिता को मिलने वाली पेंशन पर निर्भर था। वह पिता की पेंशन को जबरन कब्जे में लेकर शराब पीता था। जिसके कारण पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था और सिकंदर मंजू के साथ मारपीट करता था।
शनिवार की दोपहर को भी सिकंदर शराब पीकर घर आया। उस समय दोनों बच्चे स्कूल जा चुके थे और पिता घर के बाहर चारपाई पर लेटे हुए थे। शराब पीने को लेकर सिकंदर का मंजू से झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर सिकंदर ने ब्लेड उठाकर मंजू की गर्दन काट डाली। लहूलुहान मंजू बेड पर गिर गई। माना जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद उसने भी ब्लेड से अपना गला काट लिया।
स्कूल से चुट्टी के बाद जब बच्चे घर लौटे तो कमरे में माता-पिता के शव देख कांप उठे और चिल्लाने लगे। बच्चों के चिल्लाने पर आस पास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खून से सना ब्लेड बरामद किया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माता-पिता के मौत के बाद अनाथ हुए दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- भारत में बुजुर्गों की आबादी 2050 तक दोगुनी होने की संभावना- यूएनएफपीए इंडिया प्रमुख