भारत

अरविंद केजरीवाल पर एक और प्राथमिकी : धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप – Utkal Mail

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मंगलवार शाम हरियाणा के शाहाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। वरिष्ठ अधिवक्ता जगमोहन मनचंदा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

उन पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने और दो राज्यों के लोगों के बीच भड़काऊ बयानबाजी करने का गंभीर आरोप  है। इसके चलते भारतीय दंड संहिता की धारा 192, 196, 197, 248- और 299 के तहत पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।

 लिखित शिकायत में अधिवक्ता जगमोहन मनचंदा ने बताया कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया है। जिससे लोगों के जेहन में संदेह पैदा करता है, बल्कि उनमें दहशत और वैमनस्य बढ़ाने की क्षमता भी रखता है।

कहा कि यमुना नदी हरियाणा करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है और केजरीवाल के बयान से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसी निराधार और अपमानजनक टिप्पणी केवल अंतरराज्यीय सद्भाव को कमजोर करती है, बल्कि सरकारी संस्थाओं में लोगों का विश्वास भी खत्म करती है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : अधिवक्ताओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की मांग


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button