Pakistan: कराची के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, नौ लोगों की मौत, 1 घायल – Utkal Mail
कराची। पाकिस्तान के कराची में शनिवार को राशिद मिन्हास रोड पर स्थित आरजे मॉल में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 1 घायल हो गया है। कराची के स्थानीय अस्पतालों के अधिकारी और पुलिस ने डॉन न्यूज को जानकारी दी कि नौ शव अस्पतालों में लाए गए हैं।
आठ शवों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर जेपीएमसी में और एक सिविल अस्पताल कराची (सीएचके) में लाया गया। उन्होंने आगे कहा कि एक 18 वर्षीय घायल लड़की को अभी सिविल अस्पताल कराची में भर्ती कराया गया था, जो मर गई।
कराची के मुख्यमंत्री को घटना को लेकर रिपोर्ट सौंपी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जिला उपायुक्त अल्ताफ शेख ने कहा कि आग लगने के बाद मॉल से 22 लोगों को बचाया गया और जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर जेपीएमसी में ट्रांसफर कर दिया गया, जिनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस पर डीसी ने कहा कि इमारत को चौथी मंजिल तक साफ कर दिया गया है, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल को साफ करने का काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- UK: भारतीय मूल के 13 वर्षीय ईश्वर शर्मा बने चैंपियन, यूरोप में योग प्रतिभा कार्यक्रम में जीता स्वर्ण पदक