भारत
पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, कुछ यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान – Utkal Mail
पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन फरीदकोट से मध्य प्रदेश जा रही थी। ट्रेन यात्रियों से भरी हुई थी। करीब दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर अचानक ट्रेन के जनरल बोगियों में आग लग गई जिस के बाद वहां चीख पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि ट्रेन में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। ट्रेन को तुरंत रोका गया और यात्री अंदर से बाहर निकला गया। वहीं कुछ यात्रियों ने तो खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में 11 लोगों की आग की चपेट में आने से झुलसने की खबर है पर उनकी जान बच गई।
फिलहाल रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन के कोचों में लगी आग पर काबू पर लिया है।आखिर आग लगी कैसे इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें:- भारत के साथ अपने मजबूत आर्थिक, सांस्कृतिक संबंधों को और गहरा करना चाहता है आयरलैंड