IND vs AUS 5th Test : ऑस्ट्रेलिया ने मैच किया रोमांचक, भारत के 6 विकेट गिरे…स्कोर 150 रन के करीब – Utkal Mail

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में (3 जनवरी से शुरू हुआ) खेला जा रहा है। आज (4 जनवरी) मुकाबले का दूसरा दिन है। इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 181 रनों पर सिमट गई। अब भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। वॉशिंंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं। भारत का दूसरी पारी में स्कोर 140 रन के करीब है।
सिडनी टेस्ट में भारत का पलटवार, मिली चार रन की बढ़त
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को भारत ने पलटवार करते हुए आस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रनों पर समेट कर चार रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाये थे। चायकाल से ठीक पहले आस्ट्रेलिया की पारी समाप्त हो गई। सीरीज में पहली बार खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि मो सिराज ने 51 रन खर्च कर तीन विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी को दो दो विकेट मिले। चार रन की लीड मिलने के बावजूद जसप्रीत बुमराह की फिटनेस ने भारत को चिंता में डाल दिया है।
ये भी पढे़ं : मैंने संन्यास नहीं लिया, सिर्फ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है: रोहित शर्मा