भारत
सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, जांच की मांग
गोमिया ( बोकारो) गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड से खम्हरा मोड़ तक आरइओ विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बन रहे सड़क व पुल पुलिया के निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरतने का आरोप गोमिया प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष लुदू मांझी ने लगाया है! मांझी ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी से इसकी जाँच की मांग की है! मांझी ने बताया कि सड़क निर्माण में जो चिप्स मिला डस्ट डाला जा रहा है उसमें चिप्स कम और डस्ट की मात्रा अधिक रहता है, वही पुल पुलिया में भी प्राक्कलन को ताक पर रखकर निर्माण में गति दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है, उन्होंने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की मजबूरी भुगतान पर गडबडी का आरोप लगाया है! बता दे कि गोमिया प्रखंड के महुआटांड, सियारी और चतरोचट्टी पंचायत क्षेत्र में आरईओ द्वारा करोड़ों की लागत से पुल पुलिया व सड़क निर्माण कराया जा रहा है!