खेल

क्या वीवीएस लक्ष्मण बने रहेंगे NCA के प्रमुख? सितंबर में समाप्त हो रहा है तीन साल का अनुबंध – Utkal Mail

नई दिल्ली। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के कार्यकाल कम से कम एक वर्ष तक बढ़ाया जाएगा। वीवीएस लक्ष्मण ने सभी अटकलों को विराम देते हुए एनसीए प्रमुख के रूप में कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। उनके साथ उनके सहयोगियों सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर का भी कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।

वीवीएस का तीन साल का अनुबंध अगले महीने सितंबर में समाप्त हो रहा है। फिलहाल एनसीए चिन्नास्वामी स्टेडियम में चलता है, लेकिन जल्द ही एनसीए के बड़े परिसर का उद्घाटन बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में होने जा रहा है। इसकी नींव 2022 में रखी गई थी। इस कैंपस में 100 पिचें, 45 इनडोर पिचें, तीन अंतरराष्ट्रीय आकार के मैदान, एक आधुनिक रिहैब सेंटर और एक ओलंपिक साइज पूल होगा।  नया एनसीए परिसर अगले साल से शुरू होने की संभावना है। इस बढ़े हुए कार्यकाल में लक्ष्मण की चुनौती इंडिया ए के दौरों को पुनर्जीवित करना है, जो कि पिछले दो सालों में शुरू और बंद होता आ रहा है।

वीवीएस लक्ष्मण ने अपने इंटरनेशनल करियर में टीम इंडिया के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 8781 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 56 अर्धशतक और 17 शतक देखने को मिले थे। वहीं, वनडे में उन्होंने 2338 रन बनाए थे, जिसमें 10 अर्धशतक और 6 शतक शामिल हैं। वह कई मौकों पर टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच भी दौरा कर चुके हैं।

ये भी पढे़ं : VIDEO : पीआर श्रीजेश ने सौंपी जर्सी, मनु भाकर ने दी पिस्टल…पीएम मोदी से मिले भारतीय खिलाड़ी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button