'अदालतों का लाड़ले हैं इमरान खान…' जेल में दी जाने वाली सुविधाओं पर बोले पाकिस्तानी मंत्री – Utkal Mail
इस्लामाबाद। इमरान खान को ‘अदालतों का लाड़ला’ करार देते हुए पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वो जेल में किसी प्रधानमंत्री को नहीं दी गईं और एक आम नागरिक इनकी कल्पना भी नहीं कर सकता। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 71 वर्षीय अध्यक्ष खान इस समय रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।
उन्हें गोपनीय राजनयिक सूचनाएं कथित तौर पर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। ‘इंडिपेंडेंट उर्दू’ अखबार को दिए साक्षात्कार में बुगती ने कहा, ‘‘खान को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वे आम कैदियों या किसी भी प्रधानमंत्री को जेल में दी जाने वाली सुविधाओं से अधिक हैं, क्योंकि वह अदालतों के लाड़ले हैं।’’
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने खान के अदालत में आने पर कहा था, ‘‘आपको देखकर अच्छा लगा।’’ बुगती ने कहा कि इस तरह की घटनाएं उनकी बात को मजबूती प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यहां न्यायिक सुधारों की बहुत जरूरत है।’’
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बिजनौर में सबसे कम धान खरीद पर विशेष सचिव ने जताई नाराजगी, अधिकारियों पर होगी कारवाई