NZ vs SL, World Cup 2023 : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का दिया न्यौता,देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 – Utkal Mail
बेंगलुरु। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को यहां विश्व कप मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड में बनी हुई है। टीम ने स्पिनर ईश सोढ़ी की जगह चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अंतिम एकादश में शामिल किया है। श्रीलंका ने कसुन राजिथा की जगह चमिका करुणारत्ने को टीम में मौका मिला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा और चमिका करुणारत्ने।
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल पर, कमजोरियों से पार पाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका