भारत

बीएसपी में जीईएम पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की खरीद और फॉरवर्ड ऑक्शन पर कार्यशाला का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा बीएसपी में जीईएम पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की खरीद और फॉरवर्ड ऑक्शन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन 17 नवंबर, 2022 को इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रवर्ती द्वारा किया गया। कार्यपालक निदेशक (सीएमएमजी) श्री जावेद अहमद और अन्य स्थानों से वरिष्ठ अधिकारी भी सत्र में ऑनलाइन शामिल हुए।

मुख्य महाप्रबंधक (सीसी-वर्क्स) श्री एम के राणा, मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) श्री तपन कुमार, महाप्रबंधक (सीएमएमजी), श्री आर के मिश्रा, निदेशक (क्रेता प्रबंधन, जीईएम), श्री आशीष कुमार सक्सेना और इस्पात मंत्रालय के नोडल अधिकारी, श्री सायंतन रॉय, निदेशक (सेवाएं) और श्रेणी प्रबंधन, श्री शैलेश कुमार, मुख्य प्रबंधक (उत्पाद और फॉरवर्ड ऑक्शन), श्री अमित उपाध्याय, महाप्रबंधक (सीसीएनडब्ल्यू) श्री अजीत कुमार जीईएम टीम से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए क्षेत्रीय व्यापार सुविधाकर्ता, नाॅन-वर्क्स एरिया के विभिन्न विभागों के आॅपरेटिंग अथाॅरिटी के अधिकारी, संविदा प्रकोष्ठ वक्र्स एवं संविदा प्रकोष्ठ नाॅन-वर्क्स, विपणन विभाग के सदस्य एवं अन्य अधिकारी सत्र के दौरान उपस्थित थे।

कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रवर्ती ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि बेहतर पारदर्शिता, सरलीकृत प्रक्रियाओं, पहुंच में आसानी और लेन-देन में न्यूनतम समय के कारण जीईएम की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा जैसा कि हम जीईएम पोर्टल में सर्विसेज स्ट्रीम में प्रवेश कर रहे हैं, आज का सत्र उपयोगकर्ताओं के सामने आने वाली व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करेगा। कार्यपालक निदेशक (सीएमएमजी) श्री जावेद अहमद ने कहा कि पूरे भारत में विक्रेताओं के साथ बातचीत की एक बड़ी गुंजाइश है और इससे सेल में खरीद प्रक्रिया में एकरूपता आएगी।

प्रारंभ में स्वागत भाषण महाप्रबंधक प्रभारी (कान्ट्रैक्ट सेल-नाॅन वर्क्स) श्री एम के कुलकर्णी द्वारा दिया गया। जीईएम के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागियों के एएमसी, अनुकूलित नियमों और शर्तों, ऑनलाइन पंजीकरण के विवरण, कई श्रेणियों जिन तक पहुंचा जा सकता है और बोली प्रक्रिया से संबंधित अन्य मुद्दों के बारे में विभिन्न प्रश्नों को संबोधित किया।

वरिष्ठ प्रबंधक (सीसीएनडब्ल्यू) श्री सिद्धार्थ उपाध्याय और वरिष्ठ प्रबंधक (सीसीएनडब्ल्यू) श्री प्रतीश जगताप ने जीईएम पोर्टल में उनके सामने आने वाली बाधाओं पर एक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपस्थित जीईएम के अधिकारियों ने इन समस्याओं का समाधान किया।

विदित हो कि जीईएम सरकारी संगठनों/विभागों/पीएसयू द्वारा खरीदे गए विभिन्न सामानों और सेवाओं के लिए एक समर्पित ई-बाजार है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इसे 5 महीने के रिकॉर्ड समय में बनाया गया था। इसका उद्देश्य न केवल पारदर्शिता, दक्षता बढ़ाना है बल्कि सार्वजनिक खरीद में तेजी लाना भी है। यह सरकारी उपयोगकर्ताओं को उनके पैसे का सर्वोत्तम मूल्य प्राप्त करने की सुविधा के लिए ई-बोली, रिवर्स ई-नीलामी और मांग एकत्रीकरण का साधन उपलब्ध कराता है।

utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button