खेल

AFG vs NED World cup 2023 : आज भिड़ेंगी अफगानिस्तान-नीदरलैंड की टीमें, जानिए कौन किस पर भारी? – Utkal Mail


लखनऊ। अफगानिस्तान की टीम अपने बेहतरीन स्पिन आक्रमण की बदौलत शुक्रवार को यानि आज नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले में इकाना की पेचीदा पिच पर प्रबल दावेदार होगी और वह इस मैच में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के साथ अपना नेट रन रेट भी बढ़ाने का प्रयास करेगी।

अफगानिस्तान के छह अंक हैं जबकि हालैंड के चार अंक हैं जिससे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए वह बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी ताकि उसके नेट रन रेट में इजाफा हो। अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को मात देने में अहम भूमिका निभायी, उससे दिखता है कि गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जीत महज तुक्का नहीं थी। एशेज जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे जोनाथन ट्रॉट अफगानिस्तान के कोच हैं और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों में वैसा ही जज्बा भर दिया है जैसा वह अपने खेल के दिनों में दिखाया करते थे।

अफगानिस्तान ने अपने पद्धतिगत दृष्टिकोण और शानदार जज्बे से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। जिस तरह कीनिया ने 2003 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, वैसे ही अफगानिस्तान की टीम भी उम्मीद कर रही होगी कि हालैंड के खिलाफ नतीजा उनके पक्ष में जाये। क्योंकि इस मैच के बाद उन्हें सात नवंबर को आस्ट्रेलिया और फिर 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है जिसके नतीजों से ही तय होगा कि वे विश्व कप के अगले स्तर (सेमीफाइनल) में पहुंचने की काबिलियत रखते हैं या नहीं। एक हार से सब खत्म हो जायेगा।

छवि

वहीं नीदरलैंड की टीम ने भी इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश पर उलटफेर भरी जीत दर्ज कर हैरानी भरे नतीजे हासिल किये। इन जीत की बदौलत ही वह 10 टीम की तालिका में बांग्लादेश और निचले पायदान पर चल रही इंग्लैंड से आगे है और उसने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की मामूली सी उम्मीद जीवंत रखी है। हालांकि उनके समर्थक जानते हैं कि अगर वे अंतिम चार में पहुंच गये तो यह कोई चमत्कार ही होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान छह छह अंक लेकर शीर्ष चार से बाहर मौजूद अन्य दो टीमें हैं जो अंतिम चार में पहुंचने की दौड़ में शामिल हैं। लेकिन अफगानिस्तान का नेट रन रेट (-0.718) पाकिस्तान (-0.024) की तुलना में काफी कम है जिसका मतलब यहै कि हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम को अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

अफगानिस्तान की ताकत हमेशा गेंदबाजी रही है लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी एकजुट प्रदर्शन कर रही है। कप्तान शाहिदी (226) और अजमतुल्लाह उमरजई (203) मध्यक्रम में डटे रहे हैं जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज (224), रहमत शाह (212), इब्राहिम जदरान (212) और इकराम अलीखिल (दो मैच में 77 रन) जैसे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर जिम्मेदारी उठायी है। राशिद खान और मुजीबुर रहमान जैसे गेंदबाज इकाना स्टेडियम में गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक होंगे जिसकी पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है।

इकाना स्टेडियम में 12 वनडे में से नौ दफा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता रही है जिसमें दो मैच विश्व कप के हैं। स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड ने ईडन गार्डन में पिछले मैच में बांग्लादेश को 142 रन के मामूली स्कोर पर आउट कर विश्व कप में एक और उलटफेर किया था। कप्तान एडवर्ड्स उनकी बल्लेबाजी के स्तंभ हैं जिसमें अनुभवी साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, कोलिन एकरमैन और लोगान वान बीक भी अहम रहे हैं। नीदरलैंड के श्रीलंका के समान चार अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट काफी खराब है और साथ ही उन्हें अगर अपनी उम्मीद जीवंत रखनी है तो अफगानिस्तान को हराने के बाद आठ नवंबर को इंग्लैंड और 12 नवंबर को भारत के खिलाफ भी अनुरूप नतीजे हासिल करने होंगे जो असंभव है।

टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीबुर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीनुल हक।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा। 

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से किया पराजित, बोले सीएम योगी- एक और ऐतिहासिक विजय…

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button