विदेश

गाजा में भुखमरी जैसे हालात, UN में अकालग्रस्त घोषित करने की मांग  – Utkal Mail

गाजा, अमृत विचार। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने खाद्य की गंभीर संकट को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र से गाजा को अकाल क्षेत्र घोषित करने का आग्रह किया है। मंत्रालय के महानिदेशक मुनीर अल-बुरश ने गुरुवार को कहा कहा कि गाजा में 91% लोग गंभीर खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं, जबकि 65% लोगों को स्वच्छ पेयजल की पहुंच नहीं है। 

उन्होंने यह भी कहा कि 92% बच्चे और स्तनपान कराने वाली माताएं गंभीर खाद्य संकट से पीड़ित हैं, जो उनके जीवन के लिए सीधा खतरा है। वर्तमान स्थिति संयुक्त राष्ट्र को गाजा पट्टी को अकालग्रस्त क्षेत्र के रूप में मान्यता देने की अनुमति देती है। 

अल-बरश ने कल अनादोलु समाचार एजेंसी से कहा, ‘गाजा के लगभग 91% निवासी गंभीर खाद्यान्न की कमी का सामना कर रहे हैं अन्य 65% के पास स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है। लगभग 92% बच्चे और स्तनपान कराने वाली माताएं खाद्यान्न की कमी से बुरी तरह पीड़ित हैं जो उनके जीवन के लिए सीधा खतरा है।’ 

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से ‘गाजा पट्टी को आधिकारिक रूप से अकालग्रस्त क्षेत्र के रूप में मान्यता देने’ का आग्रह किया। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल चिकित्सा और मानवीय संगठनों के साथ-साथ दुनिया भर के कार्यकर्ताओं से युद्ध क्षेत्र में फिलिस्तीनी बच्चों का समर्थन करने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला अभियान चलाने का आह्वान किया। 

मंत्रालय ने चिकित्सा संस्थानों से गाजा में आपातकालीन चिकित्सा दल, दवाइयाँ, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य स्वास्थ्य समाग्रियों की खेप भेजने और सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर एन्क्लेव की नाकाबंदी समाप्त करने के लिए दबाव डालने का भी आग्रह किया। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18 मार्च से गाजा में 2,300 से अधिक लोग मारे गए हैं और 6,000 से अधिक घायल हुए हैं।इजरायल ने 18 मार्च को गाजा पट्टी पर हमले फिर से शुरू किए। 

इसका कारण फिलिस्तीनी आंदोलन हमास द्वारा युद्ध विराम को बढ़ाने की अमेरिकी योजना को स्वीकार करने से इनकार करना था जो एक मार्च को समाप्त हो गया था। इजरायल ने गाजा पट्टी में एक विलवणीकरण संयंत्र की बिजली आपूर्ति काट दी और मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी।

ये भी पढ़े : समय सीमा समाप्त, भारत में फंसे कई पाकिस्तानी, पाक प्रवक्ता बोले- नागरिकों को वाघा सीमा के रास्ते वापस आने की अनुमति देगा पाकिस्तान


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button