आईईएक्स के बिजली कारोबार की मात्रा मई में 14 प्रतिशत की हुई बरोत्तरी, हुआ 1094.6 करोड़ यूनिट – Utkal Mail

नई दिल्ली। भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (आईईएक्स) के बिजली कारोबार की मात्रा मई में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1094.6 करोड़ यूनिट (एमयू) हो गई। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, आईईएक्स ने मई 2024 में 9,56.8 करोड़ यूनिट का मासिक बिजली व्यापार हासिल किया था।
आईईएक्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, मई में कुल 17.43 लाख अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्र (आरईसी) का कारोबार हुआ जो सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। मई 2025 में ‘डे अहेड मार्केट’ में ‘मार्केट क्लियरिंग प्राइस’ 4.12 रुपये प्रति यूनिट रहा जो पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत कम है। रियल टाइम मार्केट में ‘मार्केट क्लियरिंग प्राइस’ सालाना आधार पर 28 प्रतिशत घटकर 3.43 रुपये प्रति यूनिट रहा।
यह भी पढ़ेः पंजाब से एक और जासूस यूट्यूबर गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से भी मिला खास कनेक्शन, 3 बार की पाकिस्तान यात्रा