भारत

राजस्थान की बनास नदी में डूबकर 8 युवकों की मौत, जयपुर से पिकनिक मनाने गए थे टोंक – Utkal Mail

अमृत विचार। राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार को पिकनिक मनाने गए 8 युवकों की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय पुलिस प्रशासन और SDRF की टीम ने तीन युवकों को बचा लिया है। इन सभी 11 युवकों का दल जयपुर से टोंक में पिकनिक मनाने आया था। बनास नदी में नहाते वक्त अचानक गहरे पानी में चले गए। तेज बहाव में सभी युवक बहने लगे। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस-प्रशासन और राहत-बचाव टीमें तत्काल नदी पर पहुंची। जहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन युवकों को सुरक्षित निकालने में सफलता मिल गई। आठ अन्य युवकों को भी बाहर निकालकर सआदत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने टोंक में हाहाकार मचा दिया। 
  
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, बनास नदी के पास पिकनिक मनाने आए सभी युवक एक साथ नदी में उतरे थे। जहां नदी में उतरे, वो पुराना पुल क्षेत्र है। अक्सर बाहरी लोग जानकारी के अभाव में यहां नहाने चलते जाते हैं। चूंकि यहां नदी का गहरा हिस्सा है। कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा है न ही सुरक्षा के दूसरे इंतजाम हैं। 

मंगलवार को भी यही हुआ। जब जयपुर के युवक नदी में नहाने के लिए घुसे। वे भी अंजाने में अंदर चले गए। गहराई में जाते भी वे डूबने लगे। चीख-पुकार के बीच ग्रामीणा भागकर नदी पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ ने सक्रियता दिखाई और समय पर पहुंचकर तीन युवकों की जिंदगी बचाने में कामयाबी पाई। 

उधर, सूचना पर युवकों के परिजन भी टोंक पहुंच गए, जहां अस्पताल परिसर में दिनभर चीख-पुकार मची रही। जवान बच्चों की मौत पर माता-पिता और घरवाले बिलखते रहे। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन को राहत-बचाव के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि मृत्यु का समाचार काफी पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

ये भी पढ़ें – राजा रघुवंशी हत्याकांड : ‘’भरोसे के कत्ल’’ का भयंकर अंजाम, तीन मांओं के नहीं थम रहे आंसू, राज की मां ने किया बड़ा दावा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button