केरल में ग्रीष्मावकाश के बाद खुले स्कूल, पहली कक्षा में 2.44 लाख से अधिक विद्यार्थियों का दाखिला – Utkal Mail

तिरुवनंतपुरम। केरल में दो माह की गर्मियों की छुट्टियों के बाद सोमवार से स्कूल पुन: खुल गये। इस बार के शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा में 2.44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। यहां राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में कुल 39,94,944 विद्यार्थी होंगे। उन्होंने बताया कि पहली कक्षा में कुल 2,44,646 विद्यार्थियों ने इस सत्र में दाखिल लिया है।
राज्य भर के विभिन्न संस्थानों में शिक्षकों ने नए विद्यार्थियों के स्वागत में स्कूलों और कक्षाओं को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया। इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सुबह एर्नाकुलम जिले के एलमक्करा स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘प्रवेशनोत्सव’ का उद्घाटन किया। विजयन ने अपने भाषण में कहा कि राज्य द्वारा संचालित स्कूलों की कक्षाओं को अत्याधुनिक बना दिया गया है और इन कक्षाओं में मनोरंजन तथा सीखने के नए-नए तरीकों के साथ पढ़ाई कराई जाती है।
उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इन सुविधाओं और अवसरों का लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री ने छोटी उम्र में ही विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में शिक्षकों की भूमिका पर भी बल दिया। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों के लिए नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और इस दौरान शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी, उद्योग मंत्री पी. राजीव और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें। दिल्ली पानी संकट पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, छह जून तक रिपोर्ट करें पेश