ईरानी सैनिक ने साथी सैनिकों पर गोलियां चलाईं, पांच की मौत – Utkal Mail

तेहरान। ईरान के एक सैनिक ने दक्षिणपूर्वी करमन शहर में रविवार को अपने साथी सैनिकों पर गोलियां चलायी जिनमें से पांच की मौत हो गयी। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने यह खबर दी है। करमन शहर में ही इस महीने की शुरुआत में बम हमले में 94 लोग मारे गए थे। सरकारी टीवी ने बताया कि गोलीबारी तब हुई जब आरोपी सैनिक एक बैरक के शयनगृह में पहुंचा और वहां आराम कर रहे सैनिकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
इस घटना के उद्देश्य का अब पता नहीं चला है और संदिग्ध फरार है। खबर में कहा गया है कि हमला राजधानी तेहरान से करीब 830 किलोमीटर दूर करमन में हुआ। करमन में इस महीने दो घातक विस्फोटों में 94 लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे। यह विस्फोट अमेरिका की ओर से वर्ष 2020 में किये गये ड्रोन हमले में मारे गए एक प्रमुख ईरानी जनरल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए थे।
इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। ईरान में सैन्य अड्डों पर गोलीबारी की ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। 2022 में एक सैनिक ने एक अन्य सैनिक और तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। ईरान में 19 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों के लिए 24 महीने की सैन्य सेवा अनिवार्य है।
ओक्लाहोमा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एयर एम्बुलेंस चालक दल के तीन सदस्यों की मौत
वेदरफोर्ड (अमेरिका)। अमेरिका के ओक्लाहोमा में शनिवार देर रात आपातकालीन एयर एम्बुलेंस प्रदाता कंपनी के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े 11 बजे नियंत्रण केंद्र का ‘एयर इवैक लाइफटीम’ हेलीकॉप्टर के चालक दल से संपर्क टूट गया और हेलीकॉप्टर के वेदरफोर्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। बयान में कहा गया है कि चालक दल राजधानी में रोगी को अस्पताल पहुंचाने के बाद ओक्लाहोमा सिटी से 113 किलोमीटर पश्चिम में वेदरफोर्ड स्थित हवाई अड्डे पर लौट रहा था। निकटवर्ती ‘एयर इवैक’ की टीम ने चालक दल के सदस्यों की खोज में संबंधित अधिकारियों की सहायता की। कंपनी ने यह नहीं बताया कि हेलीकॉप्टर कहां पाया गया और पीड़ितों के नाम अभी जारी नहीं किए हैं। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच करेगा।
ये भी पढे़ं : रूस में गैस निर्यात टर्मिनल पर विस्फोट, कोई हताहत नहीं…कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू