भारतीय टीम का बड़ा ऐलान, 13 साल बाद AIFF ने भारतीय खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी… बनाया मुख्य कोच – Utkal Mail

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति ने खालिद जमील को भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह निर्णय तकनीकी समिति की अनुशंसा के आधार पर एक वर्चुअल बैठक में लिया गया, जिसमें व्यापक विचार-विमर्श हुआ। बैठक में एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे, उपाध्यक्ष एनए हारिस, कोषाध्यक्ष किपा अजय, कार्यकारी और तकनीकी समिति के सदस्य, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच बिमल घोष और अरमांडो कोलासो, साथ ही ध्यानचंद पुरस्कार विजेता शब्बीर अली मौजूद थे।
एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक सैयद साबिर पाशा और राष्ट्रीय टीम के निदेशक सुब्रत पॉल ने मुख्य कोच के पद के लिए खालिद जमील, स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्टीफन टारकोविच के नाम प्रस्तावित किए। इन नामों पर गहन चर्चा के बाद, समिति ने सर्वसम्मति से खालिद जमील को चुना, जिन्हें लगातार दो वर्षों (2023-24 और 2024-25) में एआईएफएफ का पुरुष कोच ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला है।
भारतीय टीम को इस महीने के अंत में सीएएफए नेशंस कप 2025 में हिस्सा लेना है, इसके बाद अक्टूबर में सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशियन कप फाइनल राउंड क्वालीफायर के दो लगातार मैच खेलने हैं। खालिद जमील लंबे समय से भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उनकी नियुक्ति से टीम को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः IND VS ENG: चोटिल हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, गेंदबाजी करना संदिग्ध