भारत

गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी का अपमान भाजपा को भारी पड़ेगा: कांग्रेस – Utkal Mail

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अब गांधीवादी विचारधारा को कुचलने की कोशिश में जुट गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ भाजपा-आरएसएस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि का दिखावा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके प्रपौत्र तुषार गांधी का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा, “आरएसएस के इशारे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार अब महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी को नीचा दिखाने पर उतर आई है। चंपारण, जहां गांधीजी ने किसानों के शोषण के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष कर इसे विश्व पटल पर लाए, उसी धरती पर तुषार गांधी को एक सामुदायिक भवन से बाहर निकाल दिया गया।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता, जो गांधी की मूर्ति के सामने नतमस्तक होने का नाटक करते हैं, गांधीवादियों की सभा तक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। सरकार के इशारे पर तुषार गांधी के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। तुषार गांधी ने जनादेश की चोरी रोकने के लिए परिवर्तन यात्रा शुरू की है, लेकिन चुनावी अनियमितताओं में लिप्त भाजपा-जदयू सरकार हताश होकर लोकतंत्र को नष्ट करने पर तुल गई है। खेड़ा ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसक आंदोलन ने 135 साल पुरानी शोषण की व्यवस्था को खत्म किया था, और अब 20 साल से चली आ रही इस दमनकारी सरकार का अंत भी करीब है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने जोर देकर कहा, “भाजपा और आरएसएस के इस व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी। अपमान के बावजूद हम अहिंसक तरीके से लड़ते रहेंगे और वोटबंदी को कभी सफल नहीं होने देंगे।”

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान के जिगरी यार ने मिलाया भारत से हाथ, कही ये बड़ी बात


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button