2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, अभी तक इतने नोट आए वापस, RBI ने जारी किए आंकड़े – Utkal Mail

नई दिल्ली। आरबीआई ने 2000 रुपये के चलन से बाहर हुए नोटों पर बड़ी जानकारी दी है। दरअसल 2000 रुपये के नोट 8 महीने पहले बंद करने के बाद भी अभी तक 100 फीसदी नोटों की वापसी संभव नहीं हो सकी है और अभी भी लोगों के पास 9330 करोड़ रुपये के मूल्य के नोट बचे हैं। ऐसे में कुल 2000 रुपये के नोटों में से आरबीआई को कुल 97.38 प्रतिशत नोट ही वापस मिल सके हैं।
बता दें 19 मई, 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों पर बड़ा ऐलान करते हुए उन्हें चलन से बाहर कर दिया था। उस समय बाजार में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के 2000 रुपये के नोट मौजूद थे जो 29 दिसंबर, 2023 तक घटकर केवल 9,330 करोड़ रुपये रह गए हैं। ऐसे में दिसंबर के अंत तक भी कुल 2.62 फीसदी ऐसे गुलाबी नोट हैं जो अभी भी सर्कुलेशन में हैं। यह आंकड़े आरबीआई ने जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें- रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा