Urfi Javed का नया पहनावा जमकर हो रहा वायरल, नयी ड्रेस में देख लोग बोले – थोड़ा थोड़ा सुधर रही है उर्फी – Utkal Mail
Urfi Javed New Viral Video: Urfi Javed का नया पहनावा जमकर हो रहा वायरल, नयी ड्रेस में देख लोग बोले – थोड़ा थोड़ा सुधर रही है उर्फी, उर्फी जावेद यूं तो हमेशा ही अटपटे से कपड़े पहने नजर आती हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया कि उनका अंदाज लोगों को काफी हद तक भा गया है.
Also Read – एमएस धोनी की मृतक प्रेमिका दिखती है बेहद हसीन और बोल्ड, खूबशूरती और हॉट अदाओ को देख बूढ़े भी मांगेगे जवानी की दुवा
अजब गजब कपड़ो की वजह से Urfi Javed रहती है सुर्खियों में
उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खिया बंटोरती हैं और उनके चर्चा में रहने की दूसरी सबसे बड़ी वजह है उनका फैशन सेंस. अक्सर अजब-गजब कपड़े पहनने वाली उर्फी हमेशा ही अपने स्टाइल से चर्चा में आ जाती हैं और ना जाने कितनी ही बार उन्हें ट्रोल भी किया जा चुका है. लेकिन अब उर्फी ने कुछ ऐसा पहन लिया कि लोगों ने उन्हें कोसने के बजाय उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी है.
Urfi Javed का नया पहनावा जमकर हो रहा वायरल
उर्फी शुक्रवार को एक बार फिर कुछ हटके अंदाज में दिखीं. उन्होंने जंपसूट स्टाइल का आउटफिट पहना था. जो डेनिम से बना था. उर्फी पैपराजी के सामने आईं और जमकर इस ड्रेस को उन्होंने फ्लॉन्ट किया. वहीं जैसे ही उर्फी का ये लुक वायरल हुआ तो इस पर रिएक्शन भी जमकर आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा- लगता है लड़की थोड़ा-थोड़ा सुधर रही है. तो वहीं दूसरे ने लिखा-ये ठीक सी लग रही है बाकी के मुकाबले.
नए पहनावे को देख हैरान हुए फैंस
हालांकि दो दिन पहले उर्फी जिस अंदाज में एयरपोर्ट पर पहुंची थीं उसे देख लोगों का माथा फिर से ठनक गया था. यूं तो उर्फी काफी बोल्ड हैं लेकिन एयरपोर्ट पर वो कुछ ऐसे लुक में दिखी जो काफी यूनिक था. बच्चों की टॉय कार से उन्होंने वेस्ट बेल्ट बनाकर पहनी तो क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स भी उनका काफी यूनिक था. फंकी पैटर्न की इस ड्रेस के चर्चे भी खूब हुए और उनका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ऐसे फेमस हुई थी उर्फी Javed
उर्फी जावेद यूं तो कई पॉपुलर टीवी शोज में दिखीं लेकिन उन्हें फेम मिला बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से जिसका हिस्सा वो रहीं. यहां भी उनके लुक्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. हालांकि वो घर से 1 हफ्ते में ही बेघर हो गई थीं. लेकिन घर से बेघर होने के बाद उन्होंने फैशन से ही अपनी पहचान बनाने की ठानी.