नहीं बन पाई लोकसभा अध्यक्ष के पद पर आम सहमति – Utkal Mail

18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में 266 सांसदों ने शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ सांसद के रूप में शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पहले दिन ‘संविधान मार्च’ के साथ सदन में अपने कार्यकाल की शुरुआत की। संसद सत्र का आज दूसरा दिन । आज 25 जून को सुबह 11 बजे फिर से बैठक होगी। आज बचे हुए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी जो पहले दिन नहीं ले पाए, उन्हें आज पद और गोपनीयता की शपथ के साथ संसद की शुरुआत होगी। और वहीं, आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता है।
इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को लोकसभा पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा, “उ कि पहले डिप्टी स्पीकर के लिए नाम तय करो फिर हम स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। हम ऐसी राजनीति की निंदा करते हैं। एक अच्छी परंपरा होती कि स्पीकर सर्वसम्मति से चुना जाता। स्पीकर किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है। इसी तरह डिप्टी स्पीकर भी किसी पार्टी या समूह का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है और इसलिए सदन की सहमति होनी चाहिए। ऐसी शर्तें कि कोई खास व्यक्ति या खास पार्टी का ही डिप्टी स्पीकर हो, लोकसभा की किसी भी परंपरा में फिट नहीं बैठतीं।