भारत
उस बिल में क्या है, वो हम देखेंगे… वन नेशन-वन इलेक्शन बोले खरगे – Utkal Mail

नई दिल्ली। वन नेशन-वन इलेक्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “उस बिल में क्या है, वो हम देखेंगे…वन नेशन-वन इलेक्शन किस तरह से करते हैं और उसका विवरण क्या है। यह सब देखने के बाद प्रतिक्रिया देंगे।” उन्होंने आगे कहा, “यह हमने कहा था कि संविधान पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि असंवैधानिक चीज़े बहुत चल रही हैं। देश में शासन ठीक नहीं है इसलिए हम चाहते थे कि संविधान पर बहस हो ताकि सबको मालूम हो जाए कि सरकार का शासन किस ढंग से चल रहा है और लोगों को संविधान के तहत उनके हक मिल रहे हैं या नहीं।”
यह भी पढ़ें:-One Nation, One Election: ‘एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था ‘अव्यावहारिक’ ही नहीं ‘अलोकतांत्रिक’ भी: अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया