गुजरात में पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की मुरीद है… – Utkal Mail

आणंद: लोकसभा चुनाव को लेकर गुजरात के आणंद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कहा कि दुनिया की कुछ शक्तियां चाहती हैं कि भारत में एक कमजोर सरकार बने, कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की मुरीद है। कहा कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तानी रो रहे हैं। पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के ‘शहजादे’ को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।
भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दस साल में हमने 14 करोड़ घरों में नल से पानी का कनेक्शन दिया, जबकि कांग्रेस ने 60 साल में सिर्फ तीन करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया। यह मेरी ‘गारंटी’ है कि मैं 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम करूंगा।
खबर जल्द अपडेट होगी…
यह भी पढ़ें- आबकारी घोटाला: मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का किया रुख