भारत

भाजपाइयों को केंद्र के खिलाफ निकालनी चाहिए जनआक्रोश यात्रा, महंगाई को लेकर शिवकुमार ने साधा निशाना – Utkal Mail

बेंगलुरु। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीज़ल पर उत्पाद शुल्क और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि राज्य की भाजपा इकाई को अपनी जनआक्रोश यात्रा केंद्र सरकार के खिलाफ ही निकालनी चाहिए। राज्य सरकार के खिलाफ कीमतों में बढ़ोतरी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा ने सोमवार को 16 दिवसीय ‘जनआक्रोश यात्रा’ की शुरुआत की थी। 

भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर मुस्लिमों को सरकारी ठेकों में चार प्रतिशत आरक्षण देने, महंगाई और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए निर्धारित उप-योजनाओं का धन गारंटी योजनाओं में लगाने और महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है और जनआक्रोश यात्रा इसी सिलसिले में है। 

शिवकुमार ने तंज कसते हुए कहा, “नमस्कार मेरे भाजपा मित्रों, आप सभी जनआक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं। लेकिन आपकी ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीज़ल और गैस के दाम बढ़ा दिए हैं। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, लेकिन अब आपको अपनी जनआक्रोश यात्रा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जारी रखना चाहिए।” 

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी सोमवार को भाजपा की इस यात्रा को “नाटक” करार देते हुए कहा, “अब मैं जानना चाहता हूं कि राज्य के भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया क्या है। उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं, तब केंद्र सरकार लगातार पेट्रोलियम उत्पादों के दाम क्यों बढ़ा रही है।” 

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “महंगाई का बोझ हमारे सिर मढ़ने की कोशिश कर रहे भाजपा नेताओं के चेहरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद स्याही पोत दी है।” सिद्धरमैया ने कहा, “जनआक्रोश यात्रा निकालने वाले भाजपा नेताओं के पास अब केवल दो ही विकल्प हैं, या तो वे प्रधानमंत्री पर दबाव बनाकर केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए दामों को घटवाएं या फिर अपनी यात्रा समेटकर घर लौट जाएं। यदि वे इस यात्रा का ढोंग जारी रखते हैं, तो जनता का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहें।” 

केंद्र सरकार ने सोमवार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की। साथ ही पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया है। हालांकि, खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस निर्णय के विरोध में कर्नाटक की कांग्रेस इकाई ने बेंगलुरु के ‘फ्रीडम पार्क’ में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई है। भाजपा राज्य सरकार पर दूध, डीज़ल, बिजली दर, बस और मेट्रो किराया बढ़ाकर आम जनता पर वित्तीय बोझ डालने का आरोप लगाती रही है। 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button