भारत

तथ्यों को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं: ब्रिटिश उच्चायोग  – Utkal Mail

नयी दिल्ली। अहमदाबाद हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार को लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके कुछ घंटे उपरांत भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि वह तथ्यों का तत्काल पता लगाने और सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। 

विमानन कंपनी एअर इंडिया के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल हैं। इस हादसे में 200 से अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका है। ब्रिटिश उच्चायोग ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘हमें मालूम है कि अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तथ्यों का पता लगाने और सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो प्रभावित हुए हैं।’’ अपनी पोस्ट में उच्चायोग ने यात्रा संबंधी परामर्श का एक लिंक भी साझा किया। 

दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग ने भी अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। कनाडाई उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।’’ पुर्तगाल के लिस्बन में भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारत से ब्रिटेन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई 171 से जुड़ी दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और बहुत दुखी है। भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार, विमान में सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावितों के साथ हैं।’’ भारतीय दूतावास ने कहा कि वह संबंधित परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा। 

यह भी पढ़ें : Ahmedabad plane crash Live: अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व सीएम रूपाणी समेत 242 यात्री थे सवार


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button