विदेश

Israel Hamas War: गाजा में इजरायल का तांडव जारी! हवाई हमले में मारे गये 43 फिलिस्तीनी – Utkal Mail

गाजा। गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से किये गये हमलों में कम से कम 43 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। गाजा के नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने रविवार को चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के उत्तर-पश्चिम में हमाद शहर के पास विस्थापित व्यक्तियों के एक तंबू पर इजरायली विमान के हमले में तीन बच्चों और एक महिला सहित आठ लोगों की मौत हो गई। 

उन्होंने कहा कि एक अन्य इजरायली हवाई हमले में मध्य गाजा के डेर-अल-बलाह में पांच फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मध्य गाजा पट्टी में नुसेरात और बुरेज शरणार्थी शिविरों के प्रवेश द्वार के पास एक कैफे पर इजरायली हवाई हमले में छह लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। 

बसल ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी के अल-जवेदा शहर में बच्चों के एक समूह पर इजरायली ड्रोन हमले में कम से कम चार बच्चे मारे गए। गाजा शहर के उत्तर-पूर्व में तुफ़ाह पड़ोस में फ़िलिस्तीनियों की एक सभा को निशाना बनाकर इज़रायली विमानों द्वारा किए गए हमले में तीन बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। 

बसल के अनुसार, गाजा शहर के पूर्व में शुजाय्या, अल-ज़ैतून और अल-तुफ़ाह पड़ोस में कई घरों पर इज़रायली हवाई और तोपखाने के हमलों में कम से कम 12 फ़िलिस्तीनी मारे गए। इज़रायली सेना ने इन घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। 

इससे पहले गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि इज़रायल ने 18 मार्च को गाजा में अपना सैन्य अभियान फिर से शुरू किया है, तब से कम से कम 2,151 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और 5,598 अन्य घायल हुए हैं। इसके बाद अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में कुल मौतों का आंकड़ा 52,243 हो गया है, जबकि 117,639 लोग घायल हुए हैं। 

यह भी पढ़ें:-Pahalgam attack: ‘खुद ही लोगों को मरवाते हैं और…’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button