कर्नाटक: जहर खाई गाय खाने से बाघिन और चार शावकों की मौत, 5 हिरासत में – Utkal Mail

बेंगलुरु/चामराजनगर। कर्नाटक के चामराजनगर जिले के माले महादेश्वर वन्यजीव अभयारण्य में एक बाघिन और उसके चार शावकों की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में आई प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक बाघों की मौत जहर दी गई गाय को खाने से हुई है।
वरिष्ठ वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जहरीली गाय का मांस खाने से एक बाघिन और उसके चार शावकों की मौत हो गई। गाय का शव बाघों के शव से करीब 50 मीटर दूर मिला है। मृत बाघिन की उम्र 8 साल थी और शावक करीब 10 महीने के थे। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार यह संदेह है कि बाघों की मौत जहर दी गई गाय को खाने से हुई।”
इस बारे में चामराजनगर सर्कल के मुख्य वन संरक्षक टी हीरालाल ने कहा, “हमें बाघों और गाय दोनों के शरीर में जहर के कण मिले हैं।” वे घटना की जांच करने और 14 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के लिए गठित टीम के सदस्य हैं। प्रयोग किए गए जहर के प्रकार और मात्रा के बारे में पूछे गए सवाल पर हीरालाल ने कहा कि यह फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे बाघों की मौतों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी लेने के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, “सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। हम मामले की तह तक पहुंचेंगे।”