धर्म

'अयोध्या संबंधित रचनाओं को सोशल मीडिया पर करें साझा' , PM मोदी ने लाेगों से किया आग्रह – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देश भर में उत्साह का जिक्र करते हुए रविवार को लोगों से आग्रह किया कि वे इससे संबंधित भजन जैसी अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘श्री राम भजन’ के साथ साझा करें। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि कई अनुभवी कलाकारों और उभरते युवा कलाकारों ने दिल को छू लेने वाले भजनों की रचना की है।

उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है। लोग अपनी भावनाओं को कई तरीकों से व्यक्त कर रहे हैं। आपने गौर किया होगा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान श्रीराम और अयोध्या पर कई नए गीत और नए भजन रचे गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि कई लोग नई कविताएं भी लिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कई अनुभवी कलाकार हैं।

नए उभरते युवा कलाकारों ने भी दिल को छू लेने वाले भजनों की रचना की है। मैंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ गाने और भजन भी साझा किए हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि कला जगत अपने अनूठे अंदाज में इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बन रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘एक बात मेरे दिमाग में आती है।

क्या हम सभी ऐसी सभी रचनाओं को एक सामान्य हैशटैग के साथ साझा कर सकते हैं? मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘श्री राम भजन’ के साथ साझा करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह संकलन भावनाओं और भक्ति के प्रवाह में बदल जाएगा, जिसमें हर कोई राम के लोकाचार से ओत-प्रोत होगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अयोध्या का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने वहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और एक नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मोदी ने शनिवार को अयोध्या में एक जनसभा में कहा था कि पूरी दुनिया 22 जनवरी को ऐतिहासिक राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में दीपक जलाएं। 

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य को रखना है सुरक्षित तो लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button