अर्थव्यवस्था के बढ़ने के साथ वाणिज्यिक वाहन उद्योग भी बढ़ेगा : वीईसीवी – Utkal Mail
नई दिल्ली। घरेलू वाणिज्यिक वाहन उद्योग की बिक्री चालू वित्त वर्ष में 2018-19 के उच्चस्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। वीई कमर्शियल वेहिकल्स (वीईसीवी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद अग्रवाल ने सोमवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अगले कुछ साल के दौरान वाणिज्यिक वाहन उद्योग की वृद्धि कुल अर्थव्यवस्था की वृद्धि के साथ चलेगी। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) में हेवी ड्यूटी ट्रक खंड में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अग्रवाल ने यहां पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ”हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल उद्योग या तो शिखर के बहुत करीब होगा या यह वित्त वर्ष 2018-19 के उच्चस्तर को भी पार कर सकता है।
’’ उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर को पार कर जाएगी। इसके साथ ही उद्योग भी आगे बढ़ेगा। अग्रवाल ने कहा, ‘‘अगले कुछ वर्षों में इस वृद्धि के कुछ बुनियादी कारण हैं।
अगर हम अर्थव्यवस्था को देखें, तो फिलहाल हम अब लगभग 4,000 अरब डॉलर के आंकड़े पर हैं और जिस तरह से यह आगे बढ़ रही है, यह 5,000 से 7,000 अरब डॉलर तक पहुंचने वाली है।’’ उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था अगर बढ़ती है, तो वाणिज्यिक वाहन उद्योग भी बढ़ेगा क्योंकि जब अधिक सामान का उत्पादन होता है तो उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए अधिक वाणिज्यिक वाहनों की आवश्यकता होती है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में तीन बच्चों के साथ बांध में कूदा पिता, दो बच्चों की मौत