धर्म

Maha Kumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर अक्षय पुण्य को साढ़े छह करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी – Utkal Mail

अमृत विचार, प्रयागराज : महाकुंभ के तीसरे मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या स्नान और दूसरे अमृत स्नान (शाही स्नान) पर अक्षय पुण्य के लिए स्नानार्थियों का रेला अक्षय पुण्य के लिए गंगा के दो दर्जन और संगम पर बुधवार को भोर से डुबकी लगाना शुरू कर दिया जो देर रात तक लगाते रहे। इस दौरान स्नान घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ लगी रही। लोग स्नान करके पूजन कर रहे थे। जल पुलिस और गोताखोर स्नान घाटों पर तैनात थे जिससे स्नानार्थियों को परेशानी नहीं हुई।

मेला प्रशासन ने स्नानार्थियों की सुविधा के लिए बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की थी। स्नान के बाद बड़ी संख्या में स्नानार्थी परिजनों सहित मेला क्षेत्र से घरों को निकल रहे थे । मेला प्रशासन ने देर शाम तक साढ़े छह करोड़ स्नानार्थियों के स्नान का दावा किया है। इस बार महाकुंभ  खगोलीय गणना से 144 वर्ष बाद पड़ रहा है इससे संगम और गंगा में स्नान करने से अक्षय पुण्य का लाभ बताया गया। इस पर बड़ी संख्या में देश और विदेश से करोड़ों स्नानार्थी गंगा और संगम में स्नान के लिए महाकुम्भ पहुंचने लगे। इससे मेला क्षेत्र में भारी भीड़ एकत्र हो गयी थी।

मौनी अमावस्या का स्नान आज भोर से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। इससे मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ती गयी जो दोपहर बाद मेला क्षेत्र से निकलने लगी। इससे मेला क्षेत्र की सड़कों पर भीषण जाम लगा रहा और लोग किसी तरह से निकलते रहे। पुलिस और स्वयं सेवी संस्था के लोग स्नान घाटों पर स्नान करने वालों की मदद करते रहे जिससे कि स्नानार्थियों को परेशानी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ : हादसे के बाद सील की गई सीमाएं,रोके गए श्रद्धालु


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button