भारत

फिर आगे बढ़ी एक्सिओम मिशन की लॉन्च डेट, जानें क्या बोले एक्सिओम ISRO चीफ – Utkal Mail

नई दिल्ली, अमृत विचारः भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन को तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह मिशन 22 जून 2025 को लॉन्च होने की संभावना है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), नासा, और एक्सिओम स्पेस ने इसरो के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन के हवाले से बताया कि मिशन की सुरक्षा सर्वोपरि है, और स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में पाई गई तरल ऑक्सीजन (LOx) रिसाव की समस्या को हल कर लिया गया है। 

यह मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यह इन देशों का 40 वर्षों में पहला ISS मिशन होगा। शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट होंगे, और उनके साथ अमेरिका की पेगी व्हिटसन (कमांडर), पोलैंड के स्लावोश उज़्नांस्की-विस्निएव्स्की, और हंगरी के टिबोर कपु शामिल हैं। यह दल 14 दिनों तक ISS पर रहकर 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग करेगा, जिसमें भारत द्वारा डिज़ाइन किए गए सात प्रयोग शामिल हैं। इनमें माइक्रोग्रैविटी में मेथी और मूंग उगाने जैसे खाद्य-संबंधी अध्ययन शामिल हैं। 

शुभांशु शुक्ला, जो गगनयान मिशन के लिए भी चयनित हैं, 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। यह मिशन भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं, जैसे 2035 तक अपनी अंतरिक्ष स्टेशन और 2047 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने की योजनाओं को मजबूती देगा।

यह भी पढ़ेः India-Canada Relations: G-7 Summit में पीएम मोदी-कार्नी का बड़ा फैसला, कहा- उच्चायुक्तों की नियुक्ति से होगी बहाली, जानें क्या हुई बातचीत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button