भारत

कार्यक्रम की जानकारी देते एमजीएम के सक्षम झा व अन्य लोग

कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को  राह सोसाइटी की और से राष्ट्रीय स्तर में चयनित व एमजीएम हाईयर सेकेंडरी स्कूल बोकारो 8वीं के छात्र  सक्षम झा जो 30वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में स्वयं निर्मित साॅफटवेयर आर हेल्पलाइन की प्रस्तुती की। यह साॅफटवेयर ग्रामीणों को सरकारी जानकारियां एवं मदद के बारे में विस्तार से जागरूक करेगा। राह सोसाइटी के सचिव राजीव रंजन  ने कहा यह साॅफटवेयर जो कठिन छोटे बच्चे के द्वारा बनाया गया । ये काफी सराहनीय कदम है।कहा कि मै चाहता हूॅकि ऐसी प्रतिभा भविष्य में और भी निखर के सामने आए।कार्यक्रम की शुरूआत एमजीएम स्कूल बोकारो के शिक्षक सुब्रतो मुखर्जी व रेजी जॉर्ज  के द्वारा किया गया। घनयवाद ज्ञापन खैराचातर मुखिया विजय जायसवाल ने किया। इसके पूर्व राह सोसाइटी के सचिव राजीव रंजन ने मुखिया विजय जायसवाल व उपमुखिया अनिल कपरदार को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।मौके पर राह सोसाइटी के कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल, वार्ड सदस्य अशोक कालिंदी,  पद्मावती , ममता , सुगिया, रीता , दुला, संस्था जेएसएलपीएस के प्रतिमा , करूणा , प्रदान के रेखा, आंगनबाड़ी नीलम ,  रिंकी , रितु, कंचन, सुनिता,रेणु जलसहिया डोली, अष्टमी, के अलावे  सुन्दर लाल ,संजय, विजय कपरदार , मनोज, सुबोध आदि कई महिला पुरूष मौजूद थे।

utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button