भारत

पुलिस की नौकरी छोड़ किया फिल्मो में काम,दम दार आवाज़ शानदार अभिनय जानते ह इनके बारे में – Utkal Mail


दम दार आवाज़ शानदार अभिनयअपने दमदार अभिनय से कई सितारों ने दर्शकों के दिल पर राज किया है दर्शको पर राज करने वाले स्टार में एक नाम राज कुमार सर का भी आता है अपनी एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते थे राज कुमार जी वह फिल्मों में आने से पहले भी काफी अकड़ में रहते थे और अपनी बेबाकी के लिए काफी फेमस थे. एक्टर बनने से पहले ही उन्होंने एक मशहूर डायरेक्टर को बोल दिया था कि वह उनकी कमर पर हाथ न रखें.

वह उतने ही दिल के साफ भी थे. कहा जाता है कि कोई भी चीज नियम और सलीके से करने में और रखने में यकीन रखते थे. वह अपनी शर्तों पर ही अपनी जिंदगी जीते थे और सभी से रिश्तों में मर्यादा चाहते थे. हालांकि कभी-कभी लोग उनकी बातों और असूलों को समझ नहीं पाते थे और उन्हें गलत समझ बैठते थे.इसी कारण उन की दोस्ती तक टूट जाया करती थी

ये भी पढ़े : रामलला पहुचे अपने प्रिय भक्त मारुति से मिलने, आज होंगे गर्भगृह विराजमान हनुमान, देखे वीडियो मे पूरी जानकारी!

पुलिस की नौकरी छोड़ किया फिल्मो में काम

इन के तौर तरीके और नियमों की वजह से राज कुमार की अच्छी खासी दोस्ती भी खराब हो जाया करती थी. राज कुमार के बारे में एक बात बता दें कि वे पुलिस की सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ फिल्म इंडस्ट्री में आए थे. वह मुंबई के जिस थाने में काम करते थे , वहां अक्सर फिल्म लाइन से जुड़े लोगों का आना-जाना लगा रहता था.

Untitled 38

एक बार पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर बलदेव दुबे कुछ काम से आए. वे राज कुमार के बातचीत करने के अंदाज से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उनसे अपनी फिल्म ‘शाही बाजार’ में बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दिया. पहले से ही एक्टर बनने का ख्वाब देखने वाले राज कुमार ने उनके ऑफर को स्वीकार कर लिया.

ये भी पढ़े : KTM की वैल्यू काम कर देंगी Bajaj की कंटाप लुक बाइक, झक्कास फीचर्स के साथ मिलेंगा शक्तिशाली इंजन, देखे कीमत

राजकुमार संग केबी लाल की अच्छी बॉन्डिंग बन गई. वे अक्सर राज कुमार को अपने स्टूडियों में घुमाया करते थे. ऐसे ही एक बार जब डायरेक्टर उन्हें अपना स्टूडियो घुमा रहे थे. तभी बात करते हुए वह राज कुमार उनकी कमर में हाथ डालकर चलने लगे. पहले राज कुमार ने कुछ नहीं कहा. लेकिन जब काफी देर हो गई तो राज कुमार जी ने कहा की अगर आपने अपना हाथ नहीं हटाया तो राज कुमार ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘कमर पर हाथ न रखें, वरना वह गिर जाएंगे’. एक्टर की बातें सुनकर वो पहले हैरान रह गए लेकिन फिर वो हंस पड़े.उनकी इन्ही अंदाज से लोग उनके कायल भी थे की उन्हें लोगों का दिल जीतना बखूबी आता था और दूसरी उनकी आवाज़ जो किसी को भी दीवाना बना दे।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button