WFI Suspended : निलंबन पर संजय सिंह बोले- 'फ्लाइट में था, पता चला मेरी एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई…' – Utkal Mail
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ को लेकर खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए WFI को सस्पेंड कर दिया है।इतना ही नहीं, सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष के सभी फैसलों पर रोक लगा दी है। अब इस फैसले पर संजय सिंह की प्रतिक्रिया आ गई है।
संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी पूरा आदेश न हीं पढ़ा है, पहले पढ़ेंगे, उसके बाद कुछ कहेंगे। निलंबित WFI अध्यक्ष ने कहा, “मुझे अभी तक लेटर मिला नहीं है, मैं फ्लाइट में था अभी सुनने में आया है कि मेरी एक्टिविटी पर रोक लगाया गया है। अब वो देखते हैं, अभी के लिए नो कमेंट।’ इस बीच खेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि कुश्ती संघ को बर्खास्त नहीं किया गया है यानी उन्हें सिर्फ सस्पेंड किया गया है। उन्हें एक स्पोर्ट्स बॉडी के रूप में काम करने के लिए नियमों के तहत काम करना होगा।
इस बीच भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे हैं। सूत्रों की मानें तो जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वो कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : खेल मंत्रालय का बड़ा एक्शन, कुश्ती संघ सस्पेंड…WFI अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द