विदेश
Israel Hamas War: गोला-बारूद लेकर पहला अमेरिकी विमान पहुंचा इजरायल – Utkal Mail
यरुशलेम। इजरायल की सेना ने कहा कि गाजा के सत्तारूढ़ गुट, हमास और लेबनान में आतंकवादियों के साथ जारी संघर्ष में देश की मदद के लिए गोला-बारूद ले जाने वाला पहला अमेरिकी विमान इजरायल पहुंचा।
इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हागारी ने बुधवार को जारी बयान में कहा, विमान “उन्नत गोला-बारूद लेकर मंगलवार रात इज़रायल के दक्षिणी नेगेव रेगिस्तान में नेवातिम एयरबेस पर उतरा।”
यूएस सेंट्रल कमांड ने अपने बयान में कहा कि यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप हमास के खिलाफ इजरायल सैन्यों की क्षमता को और अधिक बढ़ाने और इस जारी संघर्ष को रोकने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर पहुंचा।
ये भी पढ़ें:- दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर अक्षरधाम का अमेरिका में उद्घाटन