खेल

आईपीएल के प्रदर्शन से अभिषेक को भारत के लिए खेलने में मदद मिलेगी : एडेन मार्कराम – Utkal Mail

नई दिल्ली।  सनराइजर्स हैदराबाद के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एडेन मार्कराम का मानना है कि आईपीएल में अभिषेक शर्मा के बेहतरीन फॉर्म से उन्हें भविष्य में भारत के लिए खेलने में मदद मिलेगी। आईपीएल के मौजूदा सत्र में 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शर्मा ने 12 मैचों में 401 रन बनाये हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के साथ मिलकर हाल ही में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 166 रन का लक्ष्य दस से भी कम ओवर में हासिल कर लिया था। 

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा, अभिषेक ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है । उसने पिछले सत्रों में भी सकारात्मक संकेत दिये थे और इस सत्र के अपने प्रदर्शन से भविष्य में भारत के लिये खेल सकेगा। इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम को लेकर चल रही बहस के बीच माक्ररम ने कहा कि टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज के आने से टीमों को आक्रामक खेलने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, जब आपके पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज होता है तो आप अधिक आजादी के साथ खेल सकते हैं। पारी की शुरूआत से ही सलामी बल्लेबाज खुलकर खेल सकते हैं। इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से यह सहूलियत मिली है और यह नये तरीके का टी20 क्रिकेट इस आईपीएल में देखने को मिला है।

उम्मीद है कि लय कायम रखेंगे : फिल साल्ट
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रामक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने उम्मीद जताई है कि लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाली उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेआफ में भी यह लय कायम रखेगी। दो बार की चैम्पियन केकेआर इस समय शीर्ष पर है। साल्ट ने केकेआर के नाइट्स डगआउट पॉडकास्ट में कहा, यह मैच दर मैच रणनीति बनाने की बात है। हम इस समय लय में है। वहीं बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा, हमारे लिये यह सत्र काफी सफल रहा है। हम ट्रॉफी जीतने आये हैं और उम्मीद है कि इस मकसद में कामयाब होंगे। दस साल बाद आईपीएल खेल रहे स्टार्क ने कहा, मैं लंबे समय बाद खेल रहा हूं । मुझे 2018 में केकेआर के लिये खेलना था लेकिन मैं चोटिल हो गया। अब वापसी करके अच्छा लग रहा है।

ये भी पढे़ं : अमन सहरावत ने पूछा- एक और ट्रायल की चिंता करूं या ओलंपिक की तैयारी शुरू करूं 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button