भारत

पहलगाम हमले पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- आतंक के खिलाफ पूरा देश एक, सुरक्षाबलों का मनोबल न गिराएं – Utkal Mail

अमृत विचार। उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले की न्यायिक जांच की मांग संबंधी याचिका पर विचार करने से गुरुवार को इनकार कर दिया। पहलगाम में पिछले माह (22 अप्रैल) को पर्यटकों पर हुए इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने अधिवक्ता फतेश कुमार साहू और विक्की कुमार तथा एक अन्य व्यक्ति जुनैद मोहम्मद जुनैद की ओर से दायर याचिकाओं को सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने वाला बताते हुए खारिज कर दी और कई टिप्पणियां कीं। 

पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, “यह सही समय नहीं है। यह महत्वपूर्ण समय है, जब हर नागरिक ने हाथ मिलाया है। ऐसी कोई प्रार्थना न करें, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल गिरे‌। यह हमें स्वीकार्य नहीं है। मामले की संवेदनशीलता को देखें” 

न्यायालय ने पीठ के समक्ष वकील की ओर से इस जनहित याचिका का उल्लेख करने की कोशिश के दौरान ही इन टिप्पणियों के साथ याचिका पर सुनवाई करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। पीठ ने वकील से पूछा कि क्या वह याचिका पर बहस करना चाहते हैं। पीठ ने पूछा, “ऐसी जनहित याचिकाएं दायर करने से पहले जिम्मेदारी से काम करें। देश के प्रति भी आपका कुछ कर्तव्य है। 

क्या आप इस तरह से सुरक्षा बलों का मनोबल गिराना चाहते हैं?  हमने (न्यायाधीशों ने) जांच की विशेषज्ञता कब हासिल की?” 

पीठ ने वकील से आगे पूछा कि उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश इस मामले की जांच कैसे करेंगे? पीठ ने कहा, “वे (न्यायाधीश) केवल निर्णय दे सकते हैं। हमें (इस मामले में) आदेश पारित करने के लिए न कहें। आप जहां जाना चाहते हैं, जाएं। बेहतर होगा कि आप अपना मामला वापस ले लें।” 

इसके बाद याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बाहर पढ़ने वाले छात्रों के लिए सुरक्षा उपाय हो सकते हैं। इस पर पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता उच्च न्यायालय जा सकते हैं। केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हालांकि कहा, “इसे उच्च न्यायालय न जाने दें। 

शीर्ष अदालत ने याचिकाओं को वापस लेने की अनुमति दी और छात्रों के मुद्दे पर याचिकाकर्ताओं में से एक को व्यक्तिगत रूप से उच्च न्यायालय जाने की स्वतंत्रता दी।

ये भी पढ़े : WAVES शिखर सम्मेलन में एकजुट होंगे 30 देशों के मंत्री, AI, इमर्सिव रियलिटी, गेमिंग और डिजिटल मीडिया पर करेंगे चर्चा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button