विदेश

WTO जैसी संस्थाओं को US कर रहा नष्ट… बोली कांग्रेस- भारत सिर्फ 'मूकदर्शक' नहीं रह सकता – Utkal Mail

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जैसी संस्थाओं में भारत का बहुत बड़ा हित है, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप “नष्ट” कर रहे हैं और ऐसे में सरकार मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान विश्व व्यापार संगठन को बहुत भारी नुकसान पहुंचा था। 

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान डब्ल्यूटीओ को बहुत भारी झटका लगा था। इसे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान नष्ट कर दिया गया है। नियम-आधारित, बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था समाप्त हो गई है, जबकि इसमें खुद अमेरिका नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाता था।” कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिका का अब यह दृष्टिकोण है कि यदि बातचीत हो भी तो द्विपक्षीय रूप से, लेकिन अंततः निर्णय एकतरफा ही लिया जाए। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ भी ख़त्म कर दिया है और पेरिस जलवायु समझौते और यूनेस्को से हट गए हैं। रमेश का कहना है, ‘‘ऐसे अंतरराष्ट्रीय समझौतों और संस्थानों में भारत की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। वह मूकदर्शक नहीं रह सकता।” 

उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एक कार्यकारी आदेश जारी करने के बाद आई है, जिसमें दुनिया भर के देशों से होने वाले निर्यात पर वाशिंगटन द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न शुल्कों की सूची दी गई है। भारत को अमेरिका को अपने निर्यात पर 25 प्रतिशत का शुल्क देना होगा। इस कार्यकारी आदेश में उस जुर्माने का उल्लेख नहीं है जिसके बारे में ट्रंप ने कहा था कि भारत को रूसी सैन्य उपकरण और ऊर्जा की खरीद के कारण जुर्माना चुकाना होगा। 

यह भी पढ़ेंः CM नीतिश का बड़ा ऐलान, बिहार में इन कर्मचारियों का मानदेय हुआ दोगुना




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button