खेल

Champions Trophy: अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले करेगी बल्लेबाजी  – Utkal Mail

कराची, अमृत विचारः दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद बवूमा ने कहा कि पाकिस्तान में आम तौर पर जिस तरह की विकट होती है यह उससे अलग दिख रही हैं। वास्तव में यह निश्चित नहीं है कि यह कैसे व्यवहार करेगी। हमें विकेट का आकलन करना होगा उम्मीद है कि हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाएंगे। गेंदबाजी हमारी ताकत है और उस पर भरोसा है। हमारी एकादश में एक स्पिनर है। वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा अगर हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते। हमने शारजाह में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला। हमारे पास बेहतरीन स्पिनर हैं। अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं और शुरुआती विकेट लेते हैं और उन्हें आगे बढ़ने से रोक सके तो मुझे खुशी होगी। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका एकादश: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टोनी डी जोर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, वियान मूल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

अफगानिस्तान एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, और फजलहक फारूकी।

यह भी पढ़ेः Sitapur: तेजाब फैक्ट्री में भीषण आग, हजारों लीटर केमिकल जलकर हुआ खाक


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button