विदेश

दक्षिणी ताइवान के अस्पताल में लगी आग, आठ लोगों की मौत…दर्जनों मरीजों को सुरक्षित निकाला – Utkal Mail

ताइपे (ताइवान)। दक्षिणी ताइवान के एक अस्पताल में गुरुवार की सुबह आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इस द्वीप पर तूफान का कहर जारी है जिससे आम जनजीवन बाधित हो गया है। ‘क्रैथॉन’ तूफान से बुरी तरह प्रभावित पिंगटंग प्रांत के एक अस्पताल में आग लगी। बताया जाता है कि आग के कारण धुआं फैल गया और दम घुटने से आठ लोगों की जान चली गई। घटना की फिलहाल जांच की जा रही है। अस्पताल से दर्जनों अन्य मरीजों को सुरक्षित निकालकर पास के शरण स्थलों में ले जाया गया। मरीजों को निकालने और आग बुझाने में चिकित्साकर्मियों तथा दमकल कर्मियों की सहायता के लिए सैनिकों को बुलाया गया। 

प्रांत में दोपहर को मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के साथ तूफान ने दस्तक दी है और द्वीप के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। ताइवान के मौसम अधिकारियों के अनुसार, ‘क्रैथॉन’ ने प्रमुख बंदरगाह शहर काऊशुंग में दस्तक दी और हवा की गति 126 किलोमीटर प्रति घंटा थीं। पिछले पांच दिनों में तूफान के प्रभाव के कारण हुई बारिश से द्वीप के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से जलमग्न हो गए हैं, जिससे पर्वतीय या निचले इलाकों के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पड़ी। वहीं, द्वीप के आस-पास के स्कूल और सरकारी दफ्तर दो दिनों से बंद हैं और सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 

मौसम प्रशासन ने काऊशुंग और पिंगटंग के लोगों को सलाह दी है कि जब तूफान का केंद्र उनके क्षेत्र से गुजरे तो वे बाहर न निकलें। काऊशुंग के प्रशासकों ने इससे पहले भी संभावित विनाशकारी हवाओं के प्रभाव से बचने के लिए क्षेत्र के निवासियों से सुरक्षित जगह पर आश्रय लेने का आग्रह किया था। तूफान के प्रभाव से 126 किलोमीटर प्रति घंटे के वेग से तेज हवाएं और 162 किलोमीटर प्रति घंटे की आंधी चल रही है।

ये भी पढे़ं : सिंगापुर की अदालत ने भारतीय मूल के पूर्व मंत्री को सुनाई 12 माह जेल की सजा, जानिए मामला


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button