बिज़नेस

2000 के नोट जमा करने का आज आखिरी मौका… अगर नहीं बदले तो जानें फिर क्या होगा? – Utkal Mail


नई दिल्ली। अगर आपके घर में अभी भी 2000 के नोट पड़ें है तो जल्द बैंक में जाकर बदल लें नहीं तो कल से ये नोट एक कागज के टुकड़े जैसा हो जाएगा। इसके लिए आपके पास आज ही आखिरी मौका है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान को पिछली डेडलाइन 30 सितंबर को बढ़ाकर सात अक्टूबर तक कर दिया था। ऐसे में आपको बिना देरी किए आज अपने 2000 रुपये के नोट को बैंक जाकर एक्सचेंज करा लेना चाहिए। 

हालांकि अगर आज भी आप किसी कारणों से बैंक में नोट को जमा नहीं कर पाते हैं या बदलवा नहीं पाते हैं, तो परेशान होने की बात नहीं है। आपके पास ये आगे भी मौका आगे भी रहेगा। लेकिन तब आप किसी भी बैंक की शाखा में नोट बदलने का काम नहीं कर पाएंगे। आरबीआई का कहना है कि 8 अक्टूबर 2023 और उसके बाद आप अपने 2000 के नोटों को जमा करने/बदलने का काम RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर कर सकते हैं। एक बार में 20 हजार रुपए के नोट ही बदले जा सकेंगे। भारत में मौजूद व्यक्ति/एंटीटी आरबीआई के 19 के क्षेत्रीय कार्यालय में 2000 रुपए के नोट इंडिया पोस्ट के जरिए भी भेज सकते हैं। यह रकम उनके भारत में मौजूद बैंक खातों में जमा की जाएगी।

बता दें, 19 मई 2023 तक 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे। इनमें 3.42 लाख करोड़ रुपए बैंकों के पास लौट के आ गए हैं। 29 सितंबर 2023 को क्लोजिंग के समय तक 0.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट सर्कुलेशन में मौजूद थे। आरबीआई ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।

ये भी  पढ़ें- देश के 10 उभरते रियल एस्टेट बाजारों में लखनऊ, कोच्चि, जयपुर शामिल: रिपोर्ट 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button