भारत
भोपाल में पीएम मोदी बोले- मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासन ने राज्य को बीमारू बना दिया – Utkal Mail
भोपाल। आज पीएम मोदी भोपाल पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा आजादी के बाद लंबे समय तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस का शासन रहा और कांग्रेस ने समृद्ध मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाता भाग्यशाली हैं कि उन्होंने मध्य प्रदेश में केवल भाजपा की सरकार देखी, जो भारत के विकास के दृष्टिकोण का अहम केन्द्र है। हमने गरीब का जीवन बेहतर करने के प्रामाणिक प्रयास किए। समाज के अभाव को दूर किया।
ये भी पढे़ं- अजित पवार ने कहा- राकांपा के नाम और चुनाव चिह्न पर निर्वाचन आयोग का फैसला स्वीकार करूंगा